मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 के सुवास मोड़ के समीप शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जाम कर कर दिया। साथ ही एक ट्रक के शीशे को भी तोड़ डाला। वहां पर अंडरपास बनाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। तपती गर्मी में यात्री करीब चार घंटे तक हलकान हुए।
मालूम हो कि सुवास गांव के स्व. चंचल झा की पत्नी त्रिपुरा देवी अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकली थी। एनएच 57 के सुवास मोड़ पर गाड़ी पकड़ने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान किसी कार ने उनको कुचल दिया। त्रिपुरा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। एनएच को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे।
साथ ही ग्रामीण सड़क क्रॉसिंग के लिए अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे। बीडीओ पंकज कुमार सिंह ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया लेकिन अंडरपास बनाने की मांग पर अड़े रहे। जाम के दौरान आसपास खड़ी कई गाड़ियों की हवा भी निकाल दी। एक ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन लोग शांत नहीं हुए। बीडीओ पंकज कुमार प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने अंडरपास बनाने के लिए सरकार पंचायत समिति के माध्यम से जिला प्रशासन एनएचआई को प्रस्ताव भेजने की बात कही। इस आश्वासन पर लोग शांत हुए। लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोनों तरफ दो किमी तक गाड़ियों की कतार लग गई थी।