muzaffarpur:अखाड़ाघाटपुल पर दोपहर में सोमवार को भीषण जाम होने की वजह से तीन घंटे तक शहर के उत्तरी क्षेत्र के लोग फंसे रहे। अखाड़ाघाट पुल जाम रहने से जीरो माइल के लोगों को वैकल्पिक रास्ता का इस्तेमाल करना पड़ा। शहर से जीरो माइल जाने वाले लोगों को लक्ष्मी चौक भाया पुलिस लाइन होते हुए जीरो माइल इलाके में यात्रा करनी पड़ी। शहर में चौतरफा जाम की वजह से एक से डेढ़ घंटे विलंब से स्कूली बच्चे दोपहर में घर पहुंचे। अखाड़ाघाट पुल पर साढ़े 11 बजे से जाम लगना शुरू हुआ। डेढ़ बजे के बाद जाकर स्थिति संभली। तब जाकर जीरो माइल शहर के बीच यातायात चालू हो सका। दो घंटे तक अखाड़ाघाट रोड में ऑटो परिचालन भी प्रभावित रहा। सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल तक ही आॅटो का परिचालन हो सका। अघोरिया बाजार चौक शाम में जाकर ट्रैफिक का लोड बहुत ज्यादा बढ़ जाने से जाम लग गया। अघोरिया बाजार चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह से जाम छ़ुड़ाने के बाद यातायात चालू कराया। मोतीझील फ्लाईओवर से कल्याणी तक जाम रहने से शाम में फिर घंटे भर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि होमगार्ड जवानों की हड़ताल की वजह से कुछ परेशानी हो रही है।