muzaffarpur | फर्जीटीईटी शिक्षकों के नाम का अनुमोदन करने वाले अधिकारियों के नाम का खुलासा मंगलवार को हो सकता है। फर्जी शिक्षकों के साथ-साथ उनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी। इस लपेटे में पूर्व डीईओ एवं डीपीओ के आने की चर्चा तेज हो गई है। इसके अलावा फर्जी शिक्षकों का बचाव करने वाले कर्मियों का भी खुलासा किया जाएगा। डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां ने बताया कि विभागीय आदेश पर सूची का अनुमोदन करने वाले अधिकारियों की पहचान हो गई है। इनमें कई चर्चित अधिकारी भी हैं, जिनके इशारे पर फर्जी शिक्षकों का नियोजन किया गया था। विभागीय अधिकारियों की माने तो प्रधान सचिव के आदेश के बाद करीब 15 दिनों से फाइलों की खोज चल रही थी। कर्मियों की शिथिलता के कारण फाइलों का पता ही नहीं चल पा रहा था। लेकिन, सख्ती के बाद फर्जी शिक्षकों की सूची का अनुमोदन करने वाले अधिकारियों को चिह्नित कर लिया गया।