darbhanga:दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर पर मब्बी सहायक थाना अन्तर्गत शाहपुर चौक काली मंदिर के निकट शनिवार की देर शाम बिना नंबर की एक स्कूटी सवार टीचर भावना कर्ण (20 वर्ष) राहुल कुमार (24वर्ष) को पिक अप वैन (बीआर06जीडी-0879) ने रौंद दिया। पिक अप वैन के घिसटाते हुए महिला टीचर ने वहीं दम तोड़ दी जबकि लगभग 24वर्षीय टीचर राहुल कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मेडोना इंग्लिश स्कूल के टीच हैं। भावना विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत कटहलबाड़ी मोहल्ला निवासी विनोद कुमार कर्ण की पुत्री थी जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए राहुल सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह का पुत्र है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया है। वहां गंभीर हालत में जख्मी युवक खुद को राहुल और एक दारोगा का पुत्र बता रहा है.पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है,पर अभी तक गाड़ी का कुछ पता नही चल सका है