muzaffarpur:नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एक्सरे डेंटल क्लीनिक पर स्वास्थ्यविभाग का छापा

    मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्यविभाग की स्पेशल टीम ने गुरुवार को शहर के नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी और डेंटल क्लीनिक समेत 16 सेंटरों पर छापेमारी की। नैदानिक क्लीनिकल एक्ट के तहत गठित स्पेशल टीम की छापेमारी में अधिकतर सेंटर अनिबंधित मिले। कई सेंटरों पर डॉक्टर नहीं थे तो कई जगह मशीन अन्य उपकरणों से संबंधित कागजात भी नहीं मिले। टीम ने संचालकों को फटकार लगाते हुए हर हाल में दो दिनों के भीतर सभी कागजात दुरुस्त कर लेने को कहा। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. कन्हैया शर्मा ने कहा कि अधिकतर सेंटर मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। दो दिनों में यदि आवश्यक कमियां दूर नहीं की गईं तो ऐसे सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, छापेमारी की सूचना पर जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा समेत विभिन्न इलाकों में कई जांच केंद्रों के शटर गिर गए।
    जिले में रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र – 161,
    कुल पैथोलॉजिकल जांच घर – 260,
    एक्सरे सेंटर – 82,
    पॉली क्लीनिक – 122
    नर्सिंग होम – 269
    सिविल सर्जन ने कहा- जारी रहेगी जांच
    सिविलसर्जन डॉ. ललिता सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश पर सभी प्रकार के जांच केंद्रों समेत एक्सरे, अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की पड़ताल के लिए 6 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई गई है। इस टीम ने गुरुवार से छापेमारी शुरू की है। पहले दिन बैंक रोड स्थित 16 केंद्रों पर छापेमारी की गई। पहला दिन होने के कारण दो दिनों में कागजात दुरुस्त करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। टीम में डॉ. कन्हैया शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ. हरेंद्र आलोक, डॉ. हसीब असगर, ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि गुणानंद चौधरी शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *