muzaffarpur:स्वच्छ भारत रैंकिंग में मुजफ्फरपुर 304वें स्थान पर,154 पायदान नीचे खिसक

    muzaffarpur:मुज़फरपुर शहर पहले से और अधिक गंदा हुआ है। गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से देश के सबसे साफ शहरों की सूची जारी की गई। इसमें स्वच्छ भारत रैंकिंग में मुजफ्फरपुर 304वें स्थान पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि पहले की अपेक्षा संसाधन दूना लगातार अभियान चलने के बाद भी इस वर्ष मुजफ्फरपुर रैंकिंग में 154 पायदान नीचे खिसक गया है। इससे पहले वर्ष 2015 में स्वच्छता को लेकर जो रैंकिंग जारी की गई थी, उसमें शहर 150वें स्थान पर था। इसके साथ ही बिहार में स्मार्ट सिटी में शामिल, रैंकिंग में 262 पटना और 275वां स्थान प्राप्त कर भागलपुर सफाई के मामले में मुजफ्फरपुर शहर से बेहतर स्थिति में है। स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के पिछड़ने पर सवाल उठने लगा है। शहरवासियों का मानना है कि नगर निगम के भीतर की राजनीति और विवाद ने शहर को कई पायदान नीचे धकेल दिया है।
    स्वच्छ भारत रैंकिंग में मुजफ्फरपुर 304वें स्थान पर.बेतियाऔर हाजीपुर शहर से भी ज्यादा गंदा है मुजफ्फरपुर : स्वच्छभारत रैंकिंग में 334 शहरों की सूची जारी की गई है। रोचक बात यह है कि उत्तर बिहार में बेतिया और हाजीपुर शहर रैंकिंग में मुजफ्फरपुर से कई पायदान ऊपर हैं। रैंकिंग में बेतिया 270वें हाजीपुर 272वें स्थान पर है, जबकि दोनों शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ से बाहर हैं। इसके बावजूद सफाई के मामले में स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल मुजफ्फरपुर को पीछे छोड़ चुके हैं।
    बिहारशरीफ 146 ,किशनगंज257, ,पटना262, बेतिया270 ,हाजीपुर272,भागलपुर275,सासाराम278,बोधगया293
    मुजफ्फरपुर304

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *