मुजफ्फरपुर | एम डी डी एम कॉलेज की छात्रा का चयन दक्षिण कोरिया जाने वाली टीम में हुआ है। एम डी डी एम कॉलेज के वाणिज्य विभाग के थर्ड ईयर की छात्रा शिक्षा का चयन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा हुआ है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से 35 छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दो छात्राएं हैं। एनएसएस की दो छात्राओं में शिक्षा भी है। वह रविवार को दिल्ली इंटरनेशनल हॉस्टल पहुंचेंगी। यहां उसे दो दिनों की ट्रेनिंग मिलेगी। शिक्षा 10 से 19 मई तक होनेवाले अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाद में भाग लेगी। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागी अपने सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश का आदान-प्रदान करेंगे। प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने चयन पर हर्ष जताया और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है।