MUZAFFARPUR:मोहम्मदपुर थाने में तैनात दारोगा रामेश्वर सिंह ने गुरुवार देर रात नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। उसे पकड़ने के लिए विवि थानेदार समेत पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ब्रेथ एनालाइजर जांच के भय से दारोगा सवा घंटे में एक किमी तक थाने के पदाधिकारियों को चकमा देकर दौड़ाता रहा। वह थाने से भाग कर आबकारी थाने के पीछे स्थित कूड़ा घर में अंधेरे में छिप गया। काफी ढूंढने के बाद उसे पकड़ कर थाने लाया गया। नगर डीएसपी आशीष आनंद के निर्देश पर ब्रेथ एनालाइजर जांच में रात 1:20 बजे शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार ने दारोगा को सस्पेंड कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। झारखंड का रहने वाला रामेश्वर सिंह कई माह से काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात है। पुलिस ने फिलहाल उसको जेल भेज दिया है.