darbhanga:मिथिलाविश्वविद्यालय में बिहार के पहले मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना हो सकती है। गुरुवार को पटना के मौर्या होटल में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ बैठक में मिथिला विवि के प्रतिनिधियों को इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव की मांग की गई है। विवि में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना को लेकर कुलपति प्रो. एसके सिंह की पहल पर बैठक में मिथिला विवि के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में डब्ल्यूआईटी के निदेशक डॉ. एम नेहाल, सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द कुमार झा एवं ई. संतोष कुमार शामिल थे। एनएसडीसी के एमडी मनीष कुमार एवं निदेशक जयकांत सिंह के समक्ष डॉ. नेहाल ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके तहत आईटी आधारित परियोजना में विजुअल मीडिया एंड फिल्म मेकिंग, डिजिटल मीडिया एंड एनिमेशन, वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टी मीडिया, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस, तकनीक आधारित जिरिएट्रिक केयर, वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं को सामने रखा गया। वहीं कृषि आधारित परियोजनाओं के तहत मालदह आम, पानीफल सिंहाड़ा, मखाना, नकदी फसल, मछली उत्पादन, झींगा मछली उत्पादन आदि पर फोकस किया गया। विवि की परियोजनाओं से वाकिफ होने बाद एनएसडीसी की ओर से आश्वस्त किया गया कि आईटी आधारित परियोजनाओं में पूर्व से अनुबंधित कनाडा जापान के कम्यूनिटी कॉलेजों के माध्यम से त्रिकोणीय परियोजना के तहत सहायता प्रदान किया जाएगा। वहीं कृषि क्षेत्र में एनएसडीसी का अनुबंध इसराइल से है। इसलिए इस क्षेत्र की परियोजनाओं में इसराइल मॉडल के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।