darbhanga: बिहार परिवहन निगम की बस ने यात्री बस को मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

    darbhanga:कुशेश्वरस्थान बिरौल मुख्य मार्ग पर औराही गांव में गुरुवार की सुबह दो बसों के बीच हुई भिड़ंत में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। सभी चोटिल व्यक्ति अपने स्तर से बिरौल एवं सतीघाट स्थित सरकारी निजी अस्पताल में अपने स्तर से इलाज करवाया। ग्रामीणों के अनुसार दरभंगा केसरी की गाड़ी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस कुछ समय के अंतराल पर कुशेश्वरस्थान से दरभंगा के लिए खुली थी। बेर चौक पहुंचने के बाद दोनों बसें एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक करने लगे। जहां दरभंगा केसरी की बस आगे चल रही थी। वहीं, उससे आगे निकलने के लिए परिवहन निगम की बस प्रयास कर रही थी। इसी दौरान औराही गांव में केसरी बस के अचानक रूक जाने से पीछे से रही तेज रफ्तार बस ने केसरी बस को ठोकर मार दी। इससे दोनों बसों को काफी क्षति पहुंची। वहीं, बस पर सवार खलासीन गांव के जयप्रकाश नारायण पासवान, भिण्डुआ के शिवनारायण साहु, गोबराही के प्रवीण सदा, सीता देवी, मो. मुर्तुजा, मो. तुफैल, महादेव सदा, रजिया खातून, ललिया देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को चोटें लग गईं। सभी जख्मी अपने स्तर से सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज करवाया। सूचना मिलते ही डीएन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर लिया और घटना के संबंध में यात्रियों लोगों से पूछताछ की। दोनों बस के चालक कंडक्टर भागने निकलए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *