दरभंगा | एसएसपीसत्य वीर सिंह ने पुलिस लाइन में रहे नौ दारोगा एवं तीन जमादारों को विभिन्न थान ओपी में मंगलवार को पोस्ट किया है। इसके तहत दारोगा नमो नारायण राय को भालपट्टी ओपी, वासुदेव सिंह को जमालपुर,खजांची यादव को बेंता ओपी, रविन्द्र कुमार को सिंहवाड़ा, लालेन्द्र शर्मा को बहादुरपुर थाना,सज्जाद हुसैन को लहेरियासराय थाना,मृत्युंजय कुमार पांडेय को बिरौल, उपेंद्र सिंह को बहेड़ा थाना में पोस्टिंग की है। वहीं दारोगा कृपा नाथ झा को जमालपुर से सदर थाना जबकि जमादार गजेंद्र कुमार सिंह सदर सर्किल कार्यालय में पोस्ट किया गया है। नवल किशोर प्रसाद को अनुसूचित जाति-जन जाति थाना में जबकि सिंहवाड़ा थाना से जमादार पवन कुमार सिंह पुलिस केन्द्र में रखा गया है।