darbhnaga:महिला ने दौड़ा-दौड़ा कर ससुर की जमकर पिटाई की

    बिरौल (दरभंगा) :एक मोटरसाइकिल कुछ पैसों की खातिर ससुराल वालों ने बहु को शादी के कुछ समय बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। बीते कुछ माह से मांग जल्द पूरी नहीं किए जाने पर तलाक देने की धमकी दी जा रही थी। लगातार प्रताड़ना तलाक की धमकी से आजिज हो चुकी विवाहिता ने सोमवार को अपने मायके वालों स्थानीय दर्जनों महिलाओं के साथ अपनी चार माह बच्ची को लेकर न्याय के लिए थाने पर पहुंची। मौजूद अधिकारियों को पीड़िता ने ससुरालवालों की पूरी प्रताड़ना कह सुनाई। इस दौरान पीड़िता इरफाना खातून ने ससुर सुलेमान अंसारी को थाने से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित प्रखंड परिसर में एक अधिवक्ता के कार्यालय में बैठे देखा।  इरफाना दर्जनों महिलाओं के साथ अधिवक्ता कार्यालय की ओर दौड़ पड़ी। महिलाओं ने सुलेमान अंसारी को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद महिलाओं ने चप्पल खोलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर थाना परिसर की ओर भाग रहे सुलेमान को खदेड़ कर पकड़ा। इस दौरान महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर ससुर की जमकर पिटाई की। प्रेम विवाह किया था पति ने भी नहीं दिया साथ
    पति महफूज आलम भी परिवार वालों का साथ देते थे। पिता की पिटाई देख जब पुत्र बीच बचाव करने आया तो उग्र महिलाओं ने उसे भी नहीं छोड़ा। दो चार घूंसे लगते ही महफूज आलम पिता को छोड़ रफूचक्कर हो गया। इरफाना ने बताया कि महफूज के साथ उसका प्रेम विवाह हुआ था। प्रेम विवाह होने के कारण ससुरालवाले हमेशा प्रताड़ित करते थे। कुछ दिनों तक महफूज ने साथ दिया। लेकिन, परिवार वालों की दबिश के कारण वो मजबूर हो गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *