कांटी। बिजली संकट से जूझ रहे मुजफ्फरपुर जिला के लोगो के लिए अच्छे खबर, कांटी थर्मल की यूनिट चार को 72 घंटे के ट्रायल के बाद रविवार को शटडाउन कर दिया गया। ट्रायल के दौरान 195 मेगावाट की इस यूनिट से 100 प्रतिशत बिजली उत्पादन हुआ। जानकारी के अनुसार अब यह यूनिट बिजली उत्पादन के लिए तैयार है। पिछलये दो माह से इस यूनिट का कई चरणों में ट्रायल किया जा चूका है। जानकारों के आनुसार इस महीने अंत उत्पादन सुरु हो जायेगा। शुरुआत मे पानी की किल्लत को लेकर भी ट्रायल में परेशानी आई ।