darbhanga:प्रो. सर्वनारायण बने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति

    दरभंगा : प्रो. सर्वनारायण झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का अगला कुलपति और प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह को प्रति कुलपति नियुक किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ को¨वद ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार नए कुलपति प्रो. झा इससे पूर्व अगरतल्ला स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर पद पर थे। वे 1981-82 में कासिं संस्कृत विवि के छात्र रह चुके हैं। उस समय वे यहां रिसर्च कर थे। वे संस्कृत संस्थान दिल्ली और इलाहाबाद विधापीठ में भी कार्यरत थे। वे मधुबनी जिले के रहने वाले है। नए कुलपति तीन चार दिनों के भीतर ज्वाइन कर लेंगे । प्रतिकुलपति श्री सिंह इससे पूर्व भागलपुर विवि के पीजी विभाग के राजनीतिक शास्त्र विभाग के प्रोफेसर थे। इस संस्कृत विवि के इतिहास में वे पहले प्रतिकुलपति हैं जो गैर संस्कृत विषय के है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *