दरभगा पुलिस ने विदिशी शराब से भरी एक अल्टो कार पकड़ी

    दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सुनिआरा गांव में सोमवार की देर रात दरभगा पुलिस ने विदिशी शराब से भरी एक अल्टो कार पकड़ी है । हालांकि, कार पर सवार आदमी पुलिस को चकमा देकर फरार होनय मई कामयाब रहा । लेकिन पुलिस ने, कार को दिशा बताएँ वाला एक बाइक सवार को खदेड़ कर गिरफतार कर लिया है । गिरफ्त में आए स्कूटी सवार विक्रम कुमार डरहार गांव का रहने वाला है। कार में साढ़े सात एमएल की ४८ विदिशी शराब की बोतलें पाई गई। पुलिस के पूछताछ दौरान विक्रम ने बताया कि कार छोड़कर भागने वाला युवक कबिलपुर गांव के रौशन नाम का व्यक्ति है। हालांकि, सख्ती के बाद उसने असली धंधेबाज का नाम भी पुलिस को बता दिया। बताया जाता है कि भरत सिंह नामक बस मालिक शराब का असली कारोबारी है। बताया जाता है कि सुनिआरा गांव में शराब से लदी एक कार आने की सूचना पुलिस को मिली। लेकिन, यह सूचना स्थानीय छूटभैया दादा लोगों को भी जानकारी मिल गई। पुलिस कार को जब्त करने के लिए निकली तो स्थानीय दादा लोग शराब को लूटने के इरादे से निकले। दोनों तरफ से कार को घेर लिया गया। लेकिन, जब स्थानीय युवकों ने सामने पुलिस को देखा तो दंग रह गए। हालांकि, वे लोगों ने पुलिस को सच्चाई बता दी। इस क्रम कुछ लोग दो बाइक को छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर ली है। एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि असली कारोबारी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जब्त गाड़ी की कागजात चेक कराने की बात कही। छापेमारी में थानाध्यक्ष आरएन सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। ममलये की जाँच जारी ह।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *