समस्तीपुर : तीस लाख नकद के साथ बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा।
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास दोनों युवक संदिग्धावस्था में देखे गए। पुलिस ने जब इनके बैग की तलाशी ली तो उसमें तीस लाख नकदी बरामद हुए । पुलिस नै दोनों को गिरफतार कर पुलिस थाने ले आई। जानकारी के अनुसार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बंगाल की शालीमार हैचरी कंपनी मे काम करतये हैं। और बराबर यहां कंपनी के वसूले को आते हैं। सोमवार को भी वो वयापारी से पैसा वसूल कर बैंक में जमा करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए इन्हें आयकर विभाग को सौंप दिया है। आयकर विभाग कैश की जांच में जुटा है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी अनूप कुमार यादव व सासाराम के मुन्ना उपाध्याय के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष कुमार कृति ने बताया कि इतनी बड़ी राशि बिना पुलिस को सूचना दिए ले जाना ही अपराध है। पुलिस नै दोनों ुवको को हिरासत मे ही रखा ह।