मेजरगंज (सीतामढ़ी): मेजरगंज पुलिस थाने के हनुमानगर गाँव स्थित कस्तुरी पुल के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस मे सवार सात बाराती बुरे तरह घायल हो गए। घटना रात में लगभग दस बजे के आस पास हुए है। खैरवी के जीतन राय के बेटे भूषण कुमार की बरात मेजरगंज के हनुमाननगर जा रही थी। बस की छत पर दर्जनों बाराती थे। घलयलो में विक्की कुमार (16) पिता नंदलाल राय, राम बालककुमार कुमार (24), पिता सुरेश राय, राहुल कुमार (20) पिता शंभू रॉय, विकास कुमार (22) पिता सुरेश राय, रविश कुमार (21) पिता कमल राय, अनिल कुमार (16) पिता शत्रुघ्न ठाकुर और मुन्ना कुमार (18) पिता रामसर राय शामिल है । सयोंग से बिजली कट गए जिस कई कारन बड़ा हादसा होंए साई टल गया। जानकारी मिलत ही सीओ अमरनाथ चौधरी डॉक्टर के साथ घटनास्थल पर एम्बुलेंस और जवानों के साथ पहुंचे। घायलों को तुरंत मेहरगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद रात देर को सदर अस्पताल ले जाया गया। एक युवा को एसकेएमसीएच को गंभीर स्थिति में भेजा गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है चालक कल रात से ही फरार है