सहरसा (बिहार): सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस के दो बोगी यहां रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे, सहरसा-मानसी और सहरसा-मधेपुरा खंड पर तीन घंटे तक रेल यातायात में बाधित रही।
सहरसा स्टेशन के अधीक्षक नवीनचंद्र यादव ने कहा, “पटना से चलने वाली गाड़ी यार्ड से मुख्य प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी, जब तकनीकी समस्याओं के कारण इसकी 19 बोगी मे से २ बोगी पटरे से
उतर गए। ”
उन्होंने कहा, “पटरी से उतरने के कारन पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी और सहरसा-मधेपुरा खंडों पर तीन घंटे तक यातायात में व्यवधान पैदा हो गया।”
यादव ने कहा ,बाद में ट्रेन सुबह 9.30 बजे ट्रैन पटना के लिए रवाना हुए।
कोई भी दुर्घटना या चोट नहीं हुई क्योंकि दो बोगी में कोई भी नहीं था, अधिकारी ने कहा, दोनों झंड पर यातायात बहाल किया जा रहा है।