दरभंगा : दरभनग जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में वदेशी शराब बरामद की है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव में पुलिस ने शराब से लदी एक इंडिका कार को जब्त कर लिया। साथ ही धंधेबाज व चालक शनि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह बाकरगंज मोहल्ला का निवासी है। पूछताछ दौरान शनि ने बताया कि दरभनग मे दारूभट्ठी चौक पर उसका होटल चलता है। उसके अंदर वह शराब का कारोबार का काम करता था। शराब लाने के लिए वह अपने पड़ोसी रंजीत महासेठ की इंडिका कार br32a – 6088 का इस्तेमाल करता था।police ने कार से 48 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की है । बताया जाता है कि कारोबारी हायाघाट की ओर से शराब लेकर सहर मे प्रवेश करण्ये की कोसिस कर रहा था । लेकिन, वाहन चेकिंग होता देख वह भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस नै उसे उसी समय दबोच लिया । थानाध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
167 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफतार : कमतौल थाना क्षेत्र के कमतौल मुकरीर टोला में रविवार को एएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर की गई छापेमारी में भारी मात्र में शराब बरामद की गई। साथ ही पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया युवक मोहन पासवान स्थानीय निवासी है । वह अपने घर से ही शराब का कारोबार करता था। पुलिस
को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। जब तलाशी ली गई तो उसके घर से 67 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। एएसपी श्री अहमद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी सभी शराब की बोतलें आरएस कंपनी की है जो हरियाण में बिक्री के लिए अधिकृत है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की बोतलें में 375 एमएल की 21 व 180 एमएल की 46 बोतलें शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके निशानदेही पर और जगहों पर छापेमारी चल रही है।