मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव : नामांकन को आज उमड़ेगी उमीदवारो की भीड़.रविवार के छुट्टी के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम के साथ-साथ कांटी एवं मोतीपुर नगर पंचायत के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले उमीदवारो की भारी भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उमीदवारो के समर्थकों के जुटने की भी संभावना है। जिला मे अब तक नामांकन की गति बहुत धीरे रही है। पिछले चार दिनों में मुजफ्फरपुर नगर निगम के लिए मात्र 99 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया है। ऐसे में शेष बचे चार दिनों में इसके रफ्तार तेज की संभावना है। मुहूर्त के हिसाब से उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमवार एवं मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी अपनी नामांकन का पर्चा दाखिल कर सक्तये हैँ। नगर पंचायत कांटी एवं मोतीपुर के लिए भी नामांकन की गति बहुत सुस्त रही है। इसलिए दोनों नगर पंचायतों के लिए भी सोमवार का दिन भीड़भाड़ वाला हो सकता है। चार दिनों में कांटी नगर पंचायत के लिए 13 एवं मोतीपुर नगर पंचायत के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।