परिहार (सीतामढ़ी):परिहार थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक शादी समारोह मैँ डीजे पर एक विवादित गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ ह । इस मारपीट व रोड़ेबाजी दोनों गुटों के पांच से अधिक लोग घायल हो गए है । घायलो
मे दिनेश राय, बॉबी कुमार, सुंदर राय, शहीदा खातून और सैरुल खातून को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है । सैरुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों नै उसको सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घटना के वक़्त से गांव में मोहॉल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने
घटना अस्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। सदर डीएसपी वीर धीरेंद्र भी घटना अस्थल पर
पहुंच कर इस्थिति का जायजा लिया । बुद्धिजीवीयो की पहल पर मामले को गांव में ही पंचायत के अस्तर से सुलजानए का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस गांव में कैंप कर रही है। गुरुवार की रात ग्रामीण शंभू राय के पुत्र की शादी थी। गांव में बिलौकी मांगी जा रही थी। मौके पर दूल्हे के रथ में लगे डीजे पर विवादित गाना बजाया जा रहा था। एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। मुखिया गौतम प्रियदर्शी ने बताया कि मामले को पंचायत के माध्यम से सौहाद्रपूर्ण माहौल में सुलझाने का प्रयास जारी है।