नगर निकाय चुनाव के नामांकन का दूसरे दिन गुरुवार को जहां मुजफ्फरपुर नगर निगम के लिए आधा दर्जन उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन का पर्चा दाखिल किया,

    मुजफ्फरपुर। नगर निकाय चुनाव के नामांकन का दूसरे दिन गुरुवार को जहां मुजफ्फरपुर नगर निगम के लिए आधा दर्जन उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन का पर्चा दाखिल किया, वहीं मोतीपुर एवं कांटी नगर पंचायत अभी तक तक एक नामांकन नही हुआ है। वार्ड तीन के पार्षद मो. अंजार ने दो वार्डो से नामजदगी का पर्चा दाखिला किया हैः। उसके बाद वार्ड 2, 4, 24, 48 एवं 49 से एक-एक प्रतयाशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है । नामांकन का पर्चा भरने वाले प्रतयाशी में चार महिलाएं हैं। इस तरह अब तक कुल मिला कर 29 प्रतयाशी नामांकन कर चुके हैं। नामांकन ारभा
    होनी के पहले दिन 23 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।
    दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन आरंभ हुआ लेकिन काफी कम संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करण्ये पहुचये । निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी पूरे दिन उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन मात्र आधा दर्जन प्रतयाशी ने ही पर्चा भरा। वहीं निगम अब तक ढाई हजार से अधिक प्रतयाशी को नो ड्यूज का प्रमाणपत्र निर्गत कर चुका है जबकि 300 से अधिक उम्मीदवार नामांकन फॉर्म खरीद चुके हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *