मुजफ्फरपुर : ब्रम्हपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को तेल का पैसा मांगने पर एमआइटी के छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसी समय पेट्रोल ले रहे एक अन्य व्यक्ति से भी छात्रों नै मारपीट की। इस दौरान छात्रों ने पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये लूट कर ले गए. पंप कर्मी राकेश कुमार, राजेश, मृत्युंजय व राजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानिए लोगों व पेट्रोलपम्पकर्मियों ने लक्ष्मी चौक को जाम कर दिया और एमआइटी छात्रों कई खिलाफ प्रदर्शन किया । करीब चार घंटे तक मैन रोड बाधित रहा। पुलिस के पहुंचने पर लोग और आक्रोशित
हो गए। और पुलिस कई खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के समझाने पर भी नहीं मानें। बाद में एमआइटी के प्राचार्य व कई प्रोफेसर मौके पर पहुंचे, पर उनकी भी बातों का असर नहीं हुआ। उधर, आक्रोशित लोग आरोपितों को चिह्न्ति कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर पुलिस के सामने अड़ गए। लोगों ने कहा कि एमआइटी छात्र बार-बार इलाके में उपद्रव करते हैं, पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। लोग आरोपितों पर अविलंब कार्रवाई को लेकर पुलिस के सामने अड़े रहे। माहौल बिगड़ता देख थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के भीतर उन्हें चिह्न्ति कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। पैसा लेन-देन को लेकर विवाद : शुक्रवार सुबह बाइक सवार तीन छात्र पंप पर पहुंचे। चार सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया। 10-10 के 20 सिक्के पंप कर्मी को दिए। बाकि के दो सौ रुपये मांगने पर इन्कार कर दिया। इसी में तू-तू-मैं-मैं होने लगी। अन्य कर्मी भी विरोध में आ गए। इसे देख छात्रों ने बाकि के दो सौ रुपये दे तो दिए, पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पेट्रोल पंप से बाहर आकर छात्रों ने साथी छात्रों को कॉल कर बुलाया। देखते-देखते काफी संख्या में एमआइटी से दर्जनों छात्र पंप पर जुट गए। हॉकी स्टीक, लाठी-डंडे से पंप कर्मियों को दौड़ाकर पीटा। स्थानीय लोगों के जुटने व विरोध के बाद सभी वहां से भाग निकले।1देखें पेज 08 भी।पंप से बाहर आकर छात्रों ने साथी छात्रों को कॉल कर बुलाया। देखते-देखते काफी संख्या में एमआइटी से दर्जनों छात्र पंप पर जुट गए। हॉकी स्टीक, लाठी-डंडे से पंप कर्मियों को दौड़ाकर पीटा। स्थानीय लोगों के जुटने व विरोध के बाद सभी वहां से भाग निकले।