निगम बच्चों को बताएगा गीले कचरे से खाद बनाने की विधि|

मुजफ्फरपुर | नगरनिगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता जागरूकता को लेकर स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट, नगर निगम इंडियन टोबैको कंपनी (आईटीसी) की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी ग।ई है सीएसई आईटीसी के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर डिप्टी मेयर से बात की है। खास कर घर से निकलने वाले गीला कचरा से घर के कैंपस और फूलों के गमले में कैसे खाद तैयार किया जाए, इसको लेकर स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे इस विधि को जान सके। वर्कशॉप में आईटीसी के एक्सपर्ट इसकी जानकारी देंगे।
मोतीझील फ्लाई ओवर पर निगम की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान स्वच्छतासर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर निगम प्रशासन की ओर से मोतीझील फ्लाई ओवर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुल के ऊपर गंदगी उग आए जंगल-झाड़ की साफ-सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, पार्षद संतोष महाराज, पार्षद संजय केजरीवाल, पूर्व पार्षद त्रिभुवन राय ने भी भाग लिया।




admin