~‌5.65 लाख हथियारों संग पिता-पुत्र धराए, सरगना फरार

क्राइम रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर
पटना एसटीएफ पुलिस टीम ने शुक्रवार को पानापुर ओपी के कांटी मधुबन गांव में पेशेवर अपराधी विकास सहनी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान विकास तो फरार हो गया, लेकिन उसके पिता चंद्रदेव सहनी भाई विक्रम सहनी को टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने घर से 5.65 लाख रुपए, आभूषण के साथ रायफल, पिस्टल, देसी पिस्तौल बम बरामद किए हैं। विकास के तार एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़े हैं। उसके खिलाफ मोतिहारी, कांटी मीनापुर में एफआईआर दर्ज हैं। फरार रहने की स्थिति में विकास के खिलाफ मोतिहारी रेल पुलिस कुर्की भी कर चुकी है। पुलिस गिरफ्तार पिता-पुत्र की निशानदेही पर सरगना विकास सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने बताया कि मीनापुर थाना के पानापुर ओपी अंतर्गत कांटी मधुबन गांव में विकास सहनी के घर पर अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के साथ छापेमारी की गई। पुलिस गाड़ी देख कर विकास सहनी कुछ अन्य अपराधी भाग निकले। घर की घेराबंदी कर जब तलाशी ली गई तो रायफल, पिस्टल, देसी पिस्तौल, बम, कैश सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। मौके से चंद्रदेव सहनी उसके बेटे विक्रम सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी का कहना है कि एटीएम फ्रॉड से विकास सहनी जुड़ा है। आशंका है कि एटीएम फ्रॉड से जो कैश मिलता है, उसका पैसा आभूषण में लगाता होगा।




admin