​२४ दिसम्बर की शाम यानी क्रिसमस ईव ! पढ़ें क्रिसमस डे पर एक खास रिपोर्ट!

पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियाँ ज़ोरों पर है !

हर साल की तरह इस साल भी ईसा मसीह की जन्म स्थली बेथलहम में २५ दिसम्बर की विशेष तैयारियां की जा रही हैं ,२४ दिसम्बर की शाम से ही लोग कैथल गाने लगते हैं , जिन घरों में बच्चे होते हैं वहाँ क्रिसमस ट्री को चॉकलेट्स और खिलौनों से सजाया जाता है !

२५ दिसम्बर का दिन जहाँ ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है वहीं इस दिन को संत निकोलस जिन्हें लोग संता क्लॉज़ के नाम से जानते हैं  को भी याद किया जाता है ! संता क्लॉज़ को बच्चों के बीच काफ़ी पसंद किया जाता है ! एैसी मान्यता है कि क्रिसमस ईव पर संता क्लॉज़ बच्चों को उनकी मुंह मांगी गिफ़्ट देते हैं ! बच्चे कई दिनों पहले से ही अपनी पसंद की गिफ़्ट पाने लिए संता क्लॉज़ को एक लेटर लिखते हैं जिसमें गिफ़्ट का नाम लिखा होता है ! आधी रात के बाद जब बच्चे गहरी नींद में सो रहे होते हैं संता क्लॉज़ बच्चों का गिफ़्ट उनके पास रख कर चले जाते हैं ! एक मान्यता ये भी है कि जो बच्चे पूरे साल सबसे अच्छे बच्चे बन कर रहते हैं उन बच्चों को मुंह मांगा गिफ़्ट ज़रूर मिलता है !



आइए इस क्रिसमस ईव पर हम भी कोई विश करें , शायद संता क्लॉज़ को हम अच्छे बच्चे लगें और हमें भी हमारा गिफ़्ट मिल जाए !!

हैप्पी क्रिसमस…
रेशमा ख़ातून

की

रिपोर्ट.