​बागमती तटबंध मामला:ग्रामीणों ने जांचकर्ताओं पर मामले के लीपापोती में शामिल होने का आरोप लगाया

बागमती तटबंध मामला: पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मेंअरे अधिकारियों की टीम ने रुन्नीसैदपुर पहुंचकर बागमती तटबंध का निरीक्षण किया तटबंध निर्माण में बरती गई अनियमितताके मामले में विभिन्न स्थानों पर तटबंध की जांच की गई वही तटबंध के दोनों और चौराहे की माफी की गईनिरीक्षण के दौरान मानपुर रत्नावली स्थित बागमती तटबंध पदाधिकारियों को ग्रामीण क्या करो उस का सामना करना पड़ा नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एक  अधिवक्ता द्वारा तटबंध को छतिग्रस्त करने का आरोप लगाने जाने के बाद स्थानीय निवासी उग्र हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 3608 करोड रुपए की लागत से निर्मित तटबंध की जांच करने आए अधिवक्ताओं द्वारा अब केवल मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैटीम में मुख्य अभियंता अंजनी कुमार सिंह अधीक्षक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता शशि रंजन पांडे सहित अन्य शामिल थे

admin