हनुमाननगर में सीने पर कलश रख किया व्रत|

हनुमाननगर |
जीवों में यदि आस्था विश्वास अटूट हो तो देवी-देवता भी उनकी सहायता के लिए हर-पल तैनात दिखते हैं।शक्ति की यह प्रधानता हर युग में देखी गई है।इसका ऐसा ही कुछ नमूना नेयाम-छतौना पंचायत के गोढ़ारी गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में शारदीय नवरात्र के लिए लगे पंडाल में देखने को मिल रही है।नेयाम निवासी आशा देवी बाला महतो के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो ने अपने सीने पर कलश रख दस दिनी व्रत किया है।यह उनके लिए साधना का पांचवां साल है।पूरे प्रखंड क्षेत्र में इस इकलौते साधक को देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ दुर्गा मंदिर पर उमड़ रही है।श्रद्धालुओं का कहना है कि यह दैवी कृपा ईश्वरीय वरदान है.




admin