सामाजिक कुरूतियों पर छात्रों ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

मधुबनी। प्रखंड के बौरहर स्थित वर्चस्व कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रों ने एक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान नाटक व गीत संगीत के माध्यम से छात्रों ने उपस्थित लोगों को इससे होने वाले अभिशाप को बताने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे निदेशक धर्मेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आज जिस प्रकार इन कुरीतियों के खिलाफ आमलोगों में सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे निश्चित ही बहुत कम समय में सामाजिक परिवर्तन होता दिख रहा है। आज इन युवाओं के द्वारा समाज को एक नई दिशा व दशा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।



कार्यक्रम को छात्र विनय, निशांत, प्रभात, नवीन, इंद्रजीत, राधे, अलका, श्वेता, ¨पकी, प्रमोद, त्रिलोकी व श्याम समेत अन्य ने हिस्सा लिया।

source (jagran)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin