समस्या के समाधान में नगर निगम नहीं कर रहा समुचित सहयोग : रियासत अली

वार्ड पार्षद ने कहा समय पर नहीं होता है कचरे का उठाव

कहा कई जगह लाइटें खराब लोग अंधेरे में मनाएंगे दिवाली

दरभंगा। वार्ड नंबर 37 के पार्षद मो रियासत अली के द्वारा वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस सफाई कार्य में वार्ड के लोगो एवं कर्मियों ने भाग लिया। स्वछता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने संकल्प लिया के कूड़ा कचड़ा सड़को पर और नालो में ना फेकेंगे।इस स्वच्छता अभियान में पार्षद रियासत अली, वार्ड के विकास मित्र मुन्नी कुमारी, जमादार मुन्ना राम शामिल हुए । पार्षद रियासत अली का ने बताया निगम का समुचित सहयोग नहीं मिल पा रहा। कचरों का समय पर उठाव नहीं होता और सारा दिन सड़कों पर यूं ही पड़ा रहता है। जिससे गंदगी फैलता है। वार्ड 37 जिसके कई ऐसे परिवार है जिनका राजीव गांधी आवासीय योजना का आधा पैसा कई महीनों से नहीं मिलने से काम अधूरा पड़ा है। और जो नया आवेदन वार्ड से दिया गया है उस पर अभी तक किसी तरह की प्रक्रिया नहीं की गई है। जनता हमें पूछती है बता नहीं पाते। नगर आयुक्त से कई बार मुलाकात करने की कोशिश की पर उनसे मुलाकात नहीं हो पाती। जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।पिछली बोर्ड की विशेष बैठक में निर्णय लिया गया था कि वार्ड में पॉलिथीन का वितरण किया जाएगा। आर्डर होने के बाद भी अभी तक वार्ड को पॉलिथीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। मीडिया के माध्यम से देने की बात भी सामने आई थी लेकिन अब तक नहीं मिला। जनता इस दिवाली समुचित लाइट वार्ड में नहीं लगे। जिस कारण वार्ड की कई जगह ऐसे हैं जहां अंधेरे में दीवाली मनाई जाएगी।जनता की समस्याओं का समुचित निदान नहीं मिल पा रहा है।



admin