शांति समिति में आम सहमति से लिए गए निर्णय का हो उल्लंघन : एसपी

मधुबनी:दुर्गापूजा के मद्देनजर मुख्यालय सहित जिले के सभी अनुमंडलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि मुख्यालय सहित जिले के सभी अनुमंडलों में दंडाधिकारी पुलिस बल, गश्त दल, पुलिस की पेंथर टीम, महिला पुलिस मंगलवार से ही काम करने लगे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले 27 तारीख से सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिए जाएंगे। पूजा के दौरान जिले में किसी भी तरह की घटना हो इसके लिए आज से ही पुलिस की अलग-अलग टीम काम करने लगी है। एसपी ने कहा जिले के सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि शांति समिति में आम सहमति से लिए गए निर्णय का उल्लंघन किसी भी सूरत में हो इसके अनुपालन के लिए अलग से पदाधिकारी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है पूजा के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते या पीते पकड़े जायेंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेंगी।
त्योहार के महीने में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के सवाल पर उन्होंने कहा इसके लिए जिले के सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि गस्ती में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा पूजा के दौरान यातायात बाधित हो इसके लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की बात उन्होंने कही। मूर्ति विसर्जन का रूट नहीं बदला जाएगा हर वर्ष की तरह इस बार भी मूर्ति विसर्जन के लिए रूट की सूची आयोजकों को उपलब्ध करा दिया गया है। महिला पुलिस की तैनाती के संबंध में उन्होंने कहा जिले के सभी पूजा पंडालों खासकर मुख्यालय में महिला पुलिस तैनाती विशेष रूप से की गई है जो महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखेंगी। महिलओं को भीड़ वाले स्थलों पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस साल महिलाओं को परेशानी हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।



Read More News update
झाड़ फूंक नाम पर ढोंगी भगत ने की महिला के साथ छेड़खानी http://bit.ly/2yGa2gg
डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर की समीक्षा http://bit.ly/2wkbqnk
करंट लगने से युवक झुलसा डीएमसीएच किया गया रेफर http://bit.ly/2xAmbmM
आमरण अनशनकारी के समर्थन में पहुंचे पूर्व सांसद http://bit.ly/2xwYGh7
जिला व्यवहार न्यायालय में 5 अक्टूबर तक बंदी में भी वोकेशनल कोर्ट चलेंगे http://bit.ly/2wVLgXD
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एफआईआर http://bit.ly/2xwAVWk
खजौली से 27 बोतल शराब जब्त http://bit.ly/2hvd3vU
अंधराठाढ़ी से फरार वारंटी धराया http://bit.ly/2wVxvIe

admin