वुशु प्रतियोगिता के लिए प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर का चयन

राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी ग्रामीण परिवेश की छात्राएं

बेनीपुर नगर। प्लस टू परियोजना वालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर का चयन राष्टीय स्तर के वुशू प्रतियोगिता 2017 – 18 हेतु होने से विद्यालय परिवार , परिजन एवं छात्राओं में खुशी का लहर फैल गया है । बगैर समुचित प्रशिक्षण के ग्रामीण परिवेश की लड़कियों का यहाँ तक पहुँच जाना मायने रखती है जिसकी चर्चा लड़कियों के बीच होने लगी है । लड़कियां खेल- कूद में बढ चढकर हिस्सा लेने की मन बनाने लगी है । इन लड़कियों को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक डा0 गुलाम रब्बानी खान को लोग साधुवाद दे रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार कला , संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकार पटना द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता 2017 – 18 का आयोजन इण्डोर स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में किया गया जिसमें राष्टीय स्तर के वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू खिलाड़ियों का चयन किया गया । परियोजना वालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर के पाँच लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से मेघा कुमारी एवं विधि कुमारी ( कक्षा – 9 ) को रजत तथा कोमल कुमारी ( 11वाँ ) एवं मनीषा कुमारी ( 9 ) को काँस्य पदक मिला । मेघा कुमारी एवं विधि कुमारी के खेल से प्रभावित होकर चयन समिति के सदस्यों ने इनका चयन कर लिया । बेनीपुर की ये दोनो लड़़कियाँ बिहार राज्य की ओर से राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी । इससे बेनीपुर के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।



admin