विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं : मंत्री

दरभंगा। सूबे के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। केवल इच्छाशक्ति की कमी है। अधिकारी जितनी जल्दी विकास योजनाओं का प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजेंगे उतनी ही तेजी से क्षेत्र का विकास होगा। ये बातें पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने नेहरू स्टेडियम में मिथिला लोक उत्सव 2017 सह 144 वां जिला स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मिथिला सांस्कृतिक राष्ट्र के रूप में दुनिया में जानी जाती है। मिथिला पें¨टग देश-दुनिया में मिथिला की पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि मिथिला की संस्कृति को संरक्षित व संवर्धन की जरूरत है। यहां लगाए गए स्टाल मिथिला की पहचान और धरोहर को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विलुप्त हो रही मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए आगे आएं। केंद्र की मोदी सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार कहते हैं कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता और मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला लोक उत्सव मिथिला की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने का मंच है। उन्होंने मिथिला की धरोहर के संरक्षण पर बल दिया।



admin