यात्री सुविधाओ के लिए डीआरएम ने दिये कई निर्देश

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रविंद्र कुमार जैन ने गुरुवार को दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सह एस आई जी भी था। डीआरएम ने अपने निरीक्षण के दौरान मौजूद सभी संभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में सभी संभागों की ओर से यात्री सुविधा का ख्याल रखा जाए तथा यात्री सुविधा को लेकर तनिक भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की टिकट कटाने के मामले हों या साफ-सफाई के , सुरक्षा के हों या समय निष्ठता से संबंधित हो हर मामले में जंक्शन के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के प्रति जिम्मेदार रहने की जरूरत है। जंक्शन पर ट्रॉली पाथ के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। मालूम हो की डीआरएम की ओर से अपने पिछले निरीक्षण में एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रॉली पाथ निर्माण करने का निर्देश दिया गया था। एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रॉली पाथ के नहीं रहने से यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरी दिशा में बने ट्रॉली पाथ से यात्रियों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। एडीआरएम राजेश कुमार पांडे ने कहा कि जंक्शन पर चल रहे नए संरचना कार्यों के पूरा हो जाने पर इन भवनों में मिथिला पेंटिंग का कार्य बृहद और सुंदर पैमाने पर प्रारंभ किया जाएगा ।