मुख्यमंत्री ने ईमेल से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बिहार के ताईक्वोंडो खिलाड़ी साहिल कुमार के मामले की दी जानकारी, होगी उचित कार्यवाही।

बिहार के लाल साहिल कुमार ने राष्ट्रीय खेल में पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया है, 5 बार बन चुके है बिहार के ताईक्वांडो चैंपियन। जब इन्होंने अपने ही घर मे 10 साल से चल रहे ज़मीन विवाद के सिलसिले में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई तो नीतीश जी चुप नही बैठ सके उन्होंने तत्काल ही भेजे गए ईमेल को जिलादण्डाधिकारी एवं एसएसपी को फारवर्ड कर दिया। ग़ौरतलब है की साहिल कुमार व उनके छोटे भाई संकेत कुमार अपने सौतेले चाचा के तानाशाह रवैये से 10 साल से प्रताड़ित हो रहे थे उनको व उनके परिवार को आर्मी मैन चाचा से घर को खाली कर देने की लगातार धमकियां मिल रही थी, तंग आकर उसने प्रशासन से मदत मांगी, घर के तनावपूर्ण वातावरण के कारण अगले महीने होने वाले स्टेट चैंपियनशिप की तैयारी नही कर पाने से वो निरंतर अवसाद की स्थिति में थे। मुख्यमंत्री जी के तत्काल एक्शन से तो यही संदेश मिलता है की समाज मे खिलाड़ियों का सम्मान हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही




पटना से एक खास रिपोर्ट