भारत मालदीप के लिए भाई के समान, चीन खोया हुआ कजिन जो अब वापस मिला

मिथिलांचल न्यूज़ :-चीन में मालदीप के राजदूत चीनी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत मालदीव के लिए भाई की तरह है जबकि चीन उस कजिन की तरह है जो बचपन में खो गया था अब जाकर वापस मिला है.

मालदीप के राजदूत ने जोर देकर कहा कि भारत के नेताओं के चिंता बावजूद मालद्वीप चीनी निवेश का स्वागत करेगा.

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट’ से बातचीत में गुरुवार को फैसल ने कहा कि मालदीप शुरू से ही चीन के निवेश का स्वागत करता रहा हैं और आगे भी करता रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव भारत और चीन के बीच तनातनी क्या शिकार बनने को लेकर सतर्क है.

भारत को भाई बताते हुए मालदीव के राजदूत ने कहा कि हम सब परिवार की तरह हैं हम आपस में लड़ सकते हैं बहस कर सकते हैं परंतु आखिर में हम सब बैठकर सभी मसले को सुलझा सकते हैं.

मालदीव के राजदूत का बयान मालदीप में 45 दिन से लगे आपातकालीन के हटने के ठीक 1 दिन बाद आया है.

admin