भारतीय शांति सैनिकों का कमाल, रिकार्ड समय में दक्षिण सूडान में टूटे पुल का किया निर्माण

संयुक्त राष्ट्र: सेना के जवान हर स्तिथि में मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे कई मौकों पर सेना ने अपनी ताकत और बहादुरी का नमूना पेश किया है. इस कड़ी में एक नया पन्ना सेना की इतिहास में जुड़ गया है.

दरअसल भारतीय शांति सैनिकों ने दक्षिण सूडान में रिकार्ड समय में एक पुल का पुनर्निर्माण किया है जिससे वहां के एक गांव के लोग दूसरी ओर कस्बे तक पहुंच पायेंगे. पिछले साल जून में भारी बारिश के चलते 300 मीटर सड़क बह जाने के चलते दक्षिण सूडान का अकोला गांव का शेष हिस्से से सड़क संपर्क टूट गया था.




संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के मुताबिक दक्षिण सूडान स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सरकार के सहयोग से इसका रिकार्ड 10 दिनों में पुनर्निर्माण किया. भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन पुरी के हवाले से बताया गया है कि यह कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत के लिए जरूरी था. गौरतलब है कि यूएनएमआईएसएस में भारत की करीब 2,000 कर्मियों वाली दो बटालियन मौजूद है.

mithilanchalnews.in
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin