भगवानपुर में नाला निर्माण को 6 माह पहले खोदा गड्ढा बना मुसीबत

मुजफ्फरपुर |भगवानपुर गोलंबर के निकट एनएचएआई की ओर से 6 माह पहले नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया। स्थानीय लोगों के साथ तत्कालीन वार्ड पार्षद राजा विनीत ने नाला निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मोहल्ले से जल निकासी बाधित होने को लेकर आपत्ति जताई। इस बावत डीएम को भी स्थानीय लोगों ने ज्ञापन दिया। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। छह माह से ज्यादा समय से एनएच के बगल में नाला निर्माण के लिए खोदे गया गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है। पूर्व पार्षद राजा विनीत का कहना है कि जिस तरह से नाला बन रहा था, वैसे ही बनता तो राधा कृष्ण लेन, साकेत बिहारी लेन समेत कई मोहल्लों का जल निकासी नहीं हो पाता। एनएचएआई अधिकारी का कहना है कि इसके लिए निगम अधिकारी जिम्मेदार हैं। निगम अधिकारी से एस्टीमेट की मांग की गई थी। दूसरी ओर, वार्ड पार्षद सुषमा देवी का कहना है कि गंभीर समस्या है।




admin