ब्रेकडाउन के बाद 3 घंटे में चालू हुई बिजली, तो तार पर गिरा पेड़|

सिटी रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर
33केवी चंदवारा फीडर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे ब्रेकडाउन में फंस गया। इस कारण चंदवारा मिस्कॉट पावर सबस्टेशन से जुड़े मिठनपुरा, देवी मंदिर के आसपास, क्लब रोड, पानी टंकी चौक, चर्च रोड, जिला स्कूल, पुरानी बाजार, चतुर्भुज स्थान, मालीघाट, गुदरी रोड, चंदवारा, बीएमपी 6 इलाका, दुर्गा मंदिर अादि इलाकों में बिजली गुल रही। 3 घंटे बाद बेला पावर सब स्टेशन से मिस्कॉट पावर सब स्टेशन की बिजली चालू की गई तो मुशहरी के रोहुआ में पेड़ गिरने से हाईटेंशन तार टूट गया। इस वजह से कई इलाकों में शाम तक अन्य लोकल फॉल्ट की वजह से दूसरे इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। उधर, माड़ीपुर फीडर से जुड़े कई इलाकों में ओवरलोड की वजह से बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। इससे कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा ग्रिड को शनिवार को 60 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई।




admin