बैंक में ग्राहक से रुपये ठगते दो धराए|

क्राइमरिपोर्टर|दरभंगा
कोतवालीओपी क्षेत्र दोनार स्टेट बैंक में शुक्रवार की दोपहर दो अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। बैंक स्टाफ ग्राहकों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों गिरफ्तार अपराधी पटना के रहने वाले हैं। इनमें बुल्लू कुमार उर्फ जितेंद्र कुमार पांडेय बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला संत गांव निवासी स्व. राजबल्लभ प्रसाद पांडेय जितेंद्र कुमार स्व. विष्णुदेव पांडेय का पुत्र है। ये बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी हैं। दोनों ममेरा-फुफेरा भाई हैं। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी मोहल्ला के प्रो. केसी प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार दोपहर में बुलेट खरीदने के लिए पैसा निकालने दोनार एसबीआई ब्रांच गए। वहां एक लाख रुपये निकालने के बाद बैंक के अंदर ही काउंटर के निकट पांच-पांच सौ की दो गड्डी गिनने लगे। इसी बीच दोनों ठग सह शातिर चोर वहां पहुंचकर दो-दो हजार का 48 नोट कुछ सौ-सौ के नोट थमाते हुए उनके पास से एक लाख रुपए लेकर गिनने लगा। इसी दौरान दो-दो हजार के 45 नोट चालाकी से नीचे गिराते हुए अपने पांव से दबा दिया। उसके बाद शेष पैसा रबर में लपेटकर उन्हें वापस करने लगा। यह देख अविनाश ने हल्ला मचाते हुए दोनों को दबोच लिया। बैंक कर्मियों के सहयोग से उसे पुलिस के हवाले किया। दोनों के पास से चोरी का एक लाख बीस हजार रुपये पुलिस को मिला। एसडीपीओ ने कहा कि दोनों के खिलाफ पटना में भी कई मामले दर्ज हैं। बुल्लू उर्फ जितेंद्र का पांच तल्ले का दो करोड़ से ऊपर का मकान है। कई मामलों को अंजाम वह डुमरा,आरा, बक्सर आदि जिलों में दे चुका है। पुलिस मामले को खंगाल रही है। इधर 24 अगस्त को स्टेट बैंक में ही रुपये उड़ाने के मामले में इसका वीडियो फुटेज पुलिस को मिली है। वह तस्वीर देखकर बुल्लू भी चौक गया है। वहीं इससे साथ पकड़ाए दूसरा जितेन्द्र भी शातिर है। उसने भी महंगी कार चोरी के रुपये से खरीदा है।




Darbhanaga news update

दीपावली तक ट्रेनों में जगह नहीं नवंबर तक स्पेशल ट्रेन ही सहारा| http://bit.ly/2fHWKIp

पड़ोसी पर पुत्री का अपहरण करने की एफआईआर| http://bit.ly/2xpxazm

गंगासागर को कचरे से भरने पर कहीं रोक नहीं : सरावगी| http://bit.ly/2xmm1St

आज होगा जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के भविष्य का फैसला| http://bit.ly/2fnr7ae

हायाघाट में बिजली चोरी में दो पर एफआईआर दर्ज| http://bit.ly/2xAgxTV

बैंक में ग्राहक से रुपये ठगते दो धराए| http://bit.ly/2xBcXJe

admin