बिहार में बढ़ा अपराध का ग्राफ, मुख्यमंत्री दें इस्तीफा- जाप

बेगूसराय, ब्यूरो। बिहार में जंगलराज की आहट से लोग सहमे हुए हैं। बिहार में लूटपाट और हत्या की घटना आम बात हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री
को शराबबंदी लागू करवाने से फुर्सत नहीं है। बालू पर उलटे-पुलटे कानून बनाने के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है। उक्त बातें जाप के जिलाध्यक्ष समीर चैहान ने ट्रैफिक चैक पर आक्रोश मार्च निकालते हुए व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन के दौरान कही। वक्ताओं ने कहा कि
अब जब केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है। विकास का डबल इंजन लगा हुआ है। तब राज्य में इस तरह की बदहाली क्यों है? मुंगेर सड़क पुल का काम अधर में लटका हुआ है। हम लोग नैतिक आधार पर माननीय मुख्यमंत्री जी के इस्तीफे की मांग करते हैं। बिहार की बदहाली के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर आयोजित सभा को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर चैहान जन अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, युवा शक्ति जिलाध्यक्षं दरवल कुमार, छात्र नेता कमल कुमार, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश साहू, बिरजू कुमार, योगेंद्र महतो,दशरथ तांती, नीरज कुमार, प्रभात कुमार, पिंटू, कर्मवीर कुमार, धर्मराज कुमार, रुपेश यादव, अमित प्रभाकरन, आशुतोष यादव, राहुल कुमार, सुधांशु कुमार आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।



admin