पीएम मोदी का बिहार दौरा दिए कई सौगात

मोतिहारी बिहार न्यूज़ :- चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कोई सौगात देकर गए .आज के समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 8 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया साथी मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन को भी संबोधित.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान केंद्र के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की लगभग 1186 करोड़ की दो बड़ी परियोजना भी शामिल है इसमें पटना की मेगा सीवरेज योजना है. जिसे सैदपुर सीवरेज नेटवर्क पहाड़ी एसटीपी पहाड़ी से ब्रिज सिस्टम और पहाड़ी सीवरेज सिस्टम भी शामिल है.

मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया।

साथ ही नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में मोतीझील के सुंदरीकरण व संरक्षण योजना का भी शिलान्यास किया किस पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाने.

प्रधानमंत्री मोदी ने चंपारण हमसफर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह ट्रेन कटिहार से चलकर मोतिहारी होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

प्रधानमंत्री की यात्रा से क्या मिला बिहार को:-

  • पटना में चार जल-मल परियोजनाओं की आधारशिला रखा प्रधानमंत्री मोदी ने इन योजनाओं पर कुल 1111 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं
  • मोतिहारी में मोती झील का सुंदरीकरण व संरक्षण
  • मोतिहारी में पेट्रोलियम ऑयल और LPG टर्मिनल
  • सुगौली में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का न्यू LPG प्लांट
  • मुजफ्फरपुर सुगौली बाल्मीकिनगर ट्रैक दोहरीकरण का कार्य
  • मोतिहारी से नेपाल के अमलेशगंज तक आयल पाइपलाइन प्रोजेक्ट.
  • चंपारण हमसफर ट्रेन को हरी झंडी.

admin