पताही हवाई अड्डा :दो प्रस्ताव तैयार होंगे पताही हवाई अड्डा से हवाई सेवा फिर शुरू करने के लिए

मुजफ्फरपुर 8 अक्टूबर दो तरह के प्रस्ताव तैयार होंगे पताही हवाई अड्डा से हवाई सेवा फिर शुरू करने के लिए। मैनेजर सिविल सुभाष कुमार के नेतृत्व में ‘राइट्स’ की चार सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से शहर में जमी है। पहला वर्तमान सुविधा पर आधारित होगी, तो दूसरा भविष्य की संभावनाओं पर। टीम ने रनवे के दोनों तरफ (पूर्वी व पश्चिमी भाग) जमीन की मापी की। साथ ही जर्जर हो चुके हैंगर का भी निरीक्षण किया।




टीम का मानना है कि हवाई अड्डे से 60 सीट तक वाले विमानों के उड़ने की संभावना है। इसके लिए वर्तमान रनवे की लंबाई 480 से 580 मीटर तक बढ़ानी होगी। वर्तमान रनवे की कुल लंबाई 1220 मीटर है। लेकिन, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा नहीं चाहते हैं कि फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में फंस जाये और हवाई सेवा शुरू होने में देरी हो। क्षेत्रीय संपर्क योजना या उड़ान योजना के तहत नौ, 19 या 40 सीट वाले विमानों की सेवा मुहैया कराने का प्रावधान है। ऐसे में मंत्री चाहते हैं कि यदि 60 सीट वाले विमान के उड़ान की सुविधा न हो, तो उससे कम सीट वाले विमान के लिए ही एस्टिमेट तैयार किया जाये। साथ ही उसमें भविष्य की संभावनाओं का भी जिक्र हो, ताकि बाद में जमीन अधिग्रहण कर इसकी क्षमता बढ़ायी जा सके।

admin