दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को शैलेश कुमार झा काली की अध्यक्षता मे कीर्ति सेना कार्यकर्ता की बैठक

स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को शैलेश कुमार झा काली की अध्यक्षता मे कीर्ति सेना कार्यकर्ता की बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए कीर्ति सेना के संयोजक शैलेश कुमार झा ने सांसद कीर्ति झा आजाद को भाजपा में वापसी की मांग करते हुए कहा कि आखिर किन कसुर के कारण सांसद को पार्टी से निष्कासित किया गया है ।कार्यकर्ताओं ने सांसद को पार्टी की वापसी की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष से किया है।इस दौरान सेना के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्ताव भी लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सेना के सदस्य बी पी सिंह ने कहा कि सांसद द्वारा दरभंगा में कैंसर अस्पताल खोलने का प्रस्ताव स्वीकृत दिलाया गया पर बिहार स सरकार की उदासीनता के कारण भू अधिग्रहण नहीं हो सका ।इस के लिऐ सदसयो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 20 नवंबर तक राज्य सरकार द्वारा कैंसर अस्पताल के लिए भुमी अधिग्रहण की दिशा मे पहल नही किया गया तो आगामी 30 नवम्बर से आयुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अंशन प्रारम्भ किया जाएगा ।वही सासंद द्वारा क्षेत्र मे किये गये विकास कार्यों को गीनाते हुए कहा कि संसद के प्रयास से दोनार सहित कई स्थानों पर फ्लाईओवर रेलवे पुल की स्वीकृति करबा कर तत्कालीन रेल राज्य मंत्री द्वारा शिलान्यास भी करबाया गय। पर अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं की गई ।इस को लेकर 15 नवंबर को दरभंगा जंक्शन पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा साथ ही 10 नवंबर को जिला परिषद सभा में पृथक मिथिला राज्य समृद्ध मिथिला विषय पर व्याख्यान सेमिनार का आयोजन करने का भी निर्णय लिया । स बैठक में बलनी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार झा पंचायत समिति सदस्य मुकुल झा पंकज झा पीतांबर चौधरी मुरारी कुमार सूरज कुमार बलराम झा रोहित कुमार मंडल राहुल कुमार झा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



admin