डीईओ, बेगूसराय की करतूत से अल्पसंख्यक समुदाय में खलबली

बेगूसराय, ब्यूरो। डीईओ कार्यालय, बेगूसराय के करतूत से जहां जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवियों में खलबली मची है। वहीं डीईओ कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी फोन पर संपर्क करना मुनासिब नहीं सम-हजयते। ज्ञात हो कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर डीईओ कार्यालय द्वारा ज्ञापांक 2944, पत्रांक 31 दिनांक 25/11/2017 को डीईओ के हस्ताक्षर से एक चिट्ठी निर्गत की गई जिसमंे दो जगहों पर मोहम्मद साहब के
नाम में मोहम्मपुर लगाकर चिट्ठी निर्गत किया गया। इतना ही नहीं यह चिट्ठी जिले के सभी 18 ब्लाॅक केबीईओ, प्रारंभिक विद्यालय के एचएम, प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक संघ, डीपीआरओ विभाग तथा जिलाधिकारी बेगूसराय को भी उक्त चिट्ठी निर्गत की गई। डीईओ के इस करतूत का खुलासा किसी सख्स ने सोशल मीडिया पर उक्त लेटर को पोस्ट कर डीईओ के करतूत का खुलासा किया। जब यह चिट्ठी लोगों तक पहुंची तो विशेषकर मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने इसकी तीखी भत्र्सना करते हुए कार्रवाई करने तथा डीईओ के मांफी मांगने की बात कही।



admin