ट्रैफिक व्यवस्था फेल; चांदनी चौक से रामदयालु तक लगी गाड़ियों की कतार

सिटी रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर

मंगलवार को हाईवे से लेकर शहर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। चौतरफा भीषण जाम से लोग परेशान रहे। दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था संभालने के लिए तैनात ट्रैफिक जवानों को पूजा खत्म होने के बाद भी ट्रैफिक पोस्ट पर नहीं तैनात किया जा सका है। दोपहर शाम में जूरन छपरा से महेश बाबू चौक, इमलीचट्टी चौक तक काफी समय तक जाम की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। माड़ीपुर पावर हाउस चौक, बीबीगंज रोड, कलमबाग रोड से अघोरिया बाजार तक दिन में रुक-रुक कर शाम में भीषण जाम लगा। बैरिया लक्ष्मी चौक इलाके में भी लोग परेशान रहे।
दूसरी ओर, हाईवे पर गोबरसही में जाम लगने से शाम में वाहनों की कतार एक तरफ रामदयालु तो दूसरी ओर चांदनी चौक तक पहुंच गई। चांदनी चौक-रामदयालु हाईवे का दोनों लेन जाम हो गया। शाम में सदर पुलिस भगवानपुर गोबरसही में उतरी तो काफी मशक्कत से शाम 5 बजे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। गोबरसही चौक से रेल गुमटी तक भी जाम लगा रहा। जीरोमाइल चौराहा दोपहर में 3 घंटे तक जाम रहा। बैरिया बस स्टैंड, अखाड़ाघाट रोड मेडिकल जाने में परेशानी उठानी पड़ी।




admin