चोरी से तंग आकर व्यवसायियों ने किया सड़क जाम, नारेबाजी

गढ़पुरा, बेगूसराय। पिछले कुछ दिनों से गढ़पुरा चैक समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगातार चोरी की बढ़ रही वारदात के कारण लोग परेशान हैं। वही स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। सोमवार की रात गढ़पुरा थाना के समीप के दो दुकानों में हुई चोरी की वारदात से गढ़पुरा के व्यवसायियों ने गढ़पुरा चैक के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि ज्योति कुमार के जनरल स्टोर व मोबाइल के कूपन समेत करीब तीस हजार का सामानों की चोरी हुई।




वहीं अवधेश चैरसिया के इलेक्ट्रिकल दुकानों में बल्ब, तार, हेलोजन समेत करीब व 15 हजार का सामान की चोरी किया। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व ही इसी मार्केट के चार दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसके बाद एक सप्ताह बाद थाना से सटे दो दुकानों में छप्पर काटकर हजारों का सामान चुरा ले गया। इस घटना में लोग पुलिस के प्रति संदेह कर रही है। स्थानीय पुलिस का रवैया इन दिनों बेहद संदिग्ध है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर चोरी पर लगाम नहीं लगाती है तो दुकानदार बांध होकर अपना धंधा समेट लेगा। इसकी साराी जवाब देही स्थानीय पुलिस की होगी। इधर थानाध्यक्ष माधव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को चोरी की घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया।

admin