खनन अधिनियम, जीएसटी, नोटबंदी, बढ़ते अपराध के खिलाफ राजद का बंद रहा असरदार

बेगूसराय, ब्यूरो। प्रदेश राजद के आहवान पर गुरूवार को खनन अधिनियम, जीएसटी, नोेटबंदी, बढ़ते अपराध, अत्याचार, लूट, हत्या, बलात्कार, काला कानून के विरूद्ध राज्यव्यापी बिहार बंद का आयोजन किया गया। इसके तहत गुरूवार को राजद जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में शहर भर में प्रदर्शन कर बिहार बंद को सफल बनाया गया। इस दौरान सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर आवागमन बाधित करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारे लगाए।




वहीं बेगूसराय युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मोहित यादव एवं राजद नेता अरूण यादव के नेतृत्व में सुभाष चैक पर पूर्णतः एनएच 31 पर आवागमन बाधित कर दिया। कार्यक्रम में जिला के तमाम युवा राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी, श्रीनारायण यादव, तनवीर हसन आदि के जयकारे लगाए। वहीं नीतीश-मोदी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। युवा राजद अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है। प्रत्येक दिन हत्या, लूट, छिनतई की घटना हो रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। वहीं अरूण यादव ने कहा कि बालू-गिट्टी के नियम में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए। मौके पर करण, डा. संजीव कु. यादव, अरविन्द यादव, संजय पोदार, बबलू यादव, मकबूल आलम, अरविन्द यादव, मो. अल्लामा इकबाल, किशोर महतो, कैलाश यादव, रंजीत महतो, शुलो यादव, अरविन्द महतो, विशाल, सोनी, विजय महतो, नरेश यादव, सकलदेव महतो, मिट्ठू रजक, चन्द्रदेव महतो, संतोष पोदार, राकेश कुमार, विमलेन्द्र कुमार, गौतम दास, हरिनंदन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बालू गिट्टी संकट, बिहार सरकार के उत्खनन नीति के विरोध मे नावकोठी प्रखंड राजद अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व मे सैंकड़ो राजद कार्यकर्ता द्वारा पहसारा चैक से लेकर समसा तक यातायात सहित सरकारी कार्यालय एवं सभी चैक चैराहे के दूकान सहित नावकोठी मुख्य बाजार बंद कराया गया। राजद कार्यकर्ता सरकारी नीति के विरोध मे नारा बुलंद करते हुए पहसारा-बगरस मुख्य पथ को थाना चैक के निकट धरना पर बैठकर जाम कर दिया। इस दौरान आम जनजीवन प्रभावित रहा। इस अवसर पर रामानुज चैधरी, राजेश कुमार, महेश राय, सुरेन्द्र पासवान, अजीम उद्दीन, पप्पू सिंह, जनार्दन राय, जयजयराम यादव, रामबसंत महतो, मो इकबाल, रामाकान्त महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
साहेबपुर कमाल प्रखण्ड के राजद कार्यकर्त्ता ने कहा कि सरकार के बालू, गिट्टी अधिनियम जनविरोधी नीति बनाई गई। उसके खिलाफ राष्टीय राज मार्ग जाम कर दिया। बिहार बंद का असर काफी देखा गया। लोगो के आवागमन काफी घंटो तक वाधित रहा। इस वन्दी का समर्थन जनता ने दिल खोलकर किया। बंदी का असर कूरहा बाजार, पंचवीर बाजार में देखने को मिला। बंदी का नेतृत्व सुबोध यादव ने किया। सभा का संचालन अंरुद् सहनी ने किया। इस सभा को सम्बोधित मो. असलम, संतोष यादव, दुलारचंद यादव, संतोष कुमार ने किया।
बिहार सरकार की बालू नीति के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने बरौनी थर्मल शक्र चैक के समीप एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बरौनी प्रखंड राजद उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व बंद समर्थकों ने बिहार सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर राजद जिला युवा महासचिव अनिल यादव,रामानंद यादव, शशिभूषण यादव,नीतीश कुमार,नवनीत कुमार,सुदीन कुमार पासवान,अविनाश कुमार,गौरव कुमार,कर्मशील कुमार,जितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या राजद द्वारा आहूत बंद समर्थक मौजूद थे।

admin