आज से चलेगी नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी, बाढ़ के समय से रद्द थी

मुजफ्फरपुर | नरकटियागंज-पाटलिपुत्रइंटरसिटी गुरुवार से चलेगी। इसका परिचालन बाढ़ के समय से बंद था। इस दौरान पश्चिमी चंपारण जिले से पटना जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। इसके चालू हो जाने से यात्रियों को फिर यह सुविधा मिलने लगेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि नरकटियागंज स्टेशन से बाढ़ का पानी निकलने के बाद कुछ दिनों के लिए परिचालन शुरू किया गया था, लेकिन रैक की कमी होने से दोबारा इसे रद्द कर दिया गया। वाल्मीकिनगर सांसद सतीश दूबे ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसे चालू कराने के लिए वे रेलमंत्री से मिले थे। सांसद ने बताया कि इस रेलखंड पर रद्द चार जोड़ी सवारी ट्रेनों का परिचालन भी शीघ्र शुरू हो जाएगा|

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– Header_Responsive –>
<ins class=”adsbygoogle” style=”display: block;” data-ad-client=”ca-pub-8008239937663308″ data-ad-slot=”3798126871″ data-ad-format=”auto”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

admin