आज भी जिंदा है रानी पद्मावती की रूह :विशेष रिपोर्ट

रानी पद्मावती से जुड़ी कही अनकही कहानियां आप सबने देखी,सुनी और उनकी शौर्य, बलिदान पर आंसू भी बहे होंगे,

पर आज मैं आपको बताने जा रही हूं रानी पद्मावती के जौहर कि वह गाथा जो आज भी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का किला चीख चीखकर सुनाता है,

रतन सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के हाथों पराजय के बाद अपनी आबरू और राजपूतों की इज्जत बचाने के लिए रानी पद्मावती ने अपनी 16000 सैनिकों की पत्नियों के साथ जौहर कर लिया था। 16000 स्त्रियों के साथ उन्होंने खुद को अग्नि में भस्म कर दिया था।

इस दृश्य के बारे में सोच कर ही हमारा रूह काँप जाता है, पर इतिहास की यह महान बलिदान आज भी चित्तौड़गढ़ का किला सुनाता है।

कहा जाता है कि आज भी उस जौहर स्थल से रानी पद्मावती की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ती है रात के सन्नाटे में पायलों की छन-छन की आवाज भी सुनाई पड़ती है।

चित्तौड़गढ़ का किला अपने साथ इतिहास के कई राज दफन किए हुए हैं पर सच्चाई क्या है? यह मात्र एक प्रश्न है।